पुलिस मुठभेड़ में सर्राफा व्यापारी से लूट के पाँचों आरोपी गिरफ्तार, लूट का पूरा माल बरामद

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से लूट में शामिल पाँचों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस मुठभेड़ में सर्राफा व्यापारी से लूट के पाँचों आरोपी गिरफ्तार, लूट का पूरा माल बरामद
REPORTED BY - RAHUL BHATT, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कौशांबी/जनमत न्यूज़। कौशांबी जिले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से लूट में शामिल पाँचों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट का 100 प्रतिशत माल, घटना में प्रयुक्त बोलोरो वाहन, तीन तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

बतादें कि सराय अकिल थाना क्षेत्र के बिन्नूई मोड़ के पास मंगलवार शाम सर्राफा व्यापारी अंशू सोनी, निवासी भगौतीगंज, से बोलोरो सवार बदमाशों ने मारपीट कर सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग लूट लिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने स्वयं मौके का निरीक्षण कर टीमों का गठन किया और बदमाशों की तेजी से तलाश शुरू कराई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लुटेरे जुगराजपुर गांव के पास जनपद की सीमा पार कर चित्रकूट भागने की फिराक में हैं। इस सूचना पर सराय अकिल थाना पुलिस, पिपरी पुलिस और SOG टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की।

इसी दौरान तेज रफ्तार से आती एक बोलोरो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। बोलोरो में बैठे अन्य दो बदमाशों को भी पुलिस ने बिना किसी confrontation के पकड़ लिया।

मुठभेड़ के बाद आरोपियों के पास से लूट का पूरा सामान बरामदगी की गई है। इसके साथ ही तीन तमंचे, कई जिंदा कारतूस व बोलेरो वाहन जब्त किया गया। घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह के अनुसार गिरफ्तार बदमाश— आकाश सेन और अर्जुन मेहतर—चित्रकूट के कुख्यात अपराधी हैं जिनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पाँचों आरोपी चित्रकूट जनपद के निवासी हैं और वारदात के बाद वहीं भागने की कोशिश कर रहे थे।