गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली के विरोध में किसानों का फूटा गुस्सा, भाकियू के बैनर तले किसानों की पंचायत जारी
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में जुटे गन्ना किसानों ने गढ़–बुलंदशहर स्टेट हाईवे पर इमलिया के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया।
बुलंदशहर/जनमत न्यूज़। जनपद में गन्ना क्रय केंद्रों पर हो रही घरतौली के विरोध में गुरुवार को किसानों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में जुटे गन्ना किसानों ने गढ़–बुलंदशहर स्टेट हाईवे पर इमलिया के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया।
किसानों का आरोप है कि जिले में स्थित कई गन्ना क्रय केंद्रों पर लगातार घटतौली की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी क्रय केंद्रों पर वजन में धांधली नहीं रुकी, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।नाराज किसानों ने कहा कि अगर प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं करता, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
जाम के कारण स्टेट हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों और परिवहन साधनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
इमलिया के पास किसान पंचायत जारी है, जिसमें किसान आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक घटतौली बंद कराने को लेकर ठोस कार्रवाई और लिखित आश्वासन नहीं मिलता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

Janmat News 
