रायबरेली में विभाजन विभीषिका दिवस पर भव्य प्रदर्शनी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर स्कूली छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे।

रायबरेली/जनमत न्यूज। विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर गुरुवार को रायबरेली के रतापुर स्थित सामुदायिक केंद्र में एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर स्कूली छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों, भारत की गौरवगाथा और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने वाले आकर्षक चित्र और मॉडल लगाए गए थे, जिन्हें देखकर लोग भावुक हो उठे। छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और "भारत माता की जय" जैसे नारों से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करते हुए सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण किया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन हमें हमारे इतिहास, संस्कृति और शहीदों के बलिदान की याद दिलाते हैं, साथ ही नई पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करते हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने युवाओं से देशहित में आगे बढ़ने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखना और उसे अपने जीवन में उतारना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।