पुल निर्माण पूर्ण होने तक वैकल्पिक मार्ग की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन
सुहाग महल के नाले पर चल रहे पुल निर्माण के चलते उत्पन्न हो रही परेशानियों को लेकर जन संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय को एक लिखित ज्ञापन सौंपा।

जालौन/जनमत न्यूज। सुहाग महल के नाले पर चल रहे पुल निर्माण के चलते उत्पन्न हो रही परेशानियों को लेकर जन संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय को एक लिखित ज्ञापन सौंपा।
चौधरी जय करन सिंह ने बताया कि यह मार्ग पुराने शहर को नए शहर से जोड़ता है और हजारों लोगों के आवागमन का प्रमुख जरिया है। इस मार्ग से बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं मंदिर, स्कूल और बस स्टैंड तक पहुंचते हैं। यहां तक कि मोक्षधाम तक जाने के लिए भी यही मुख्य मार्ग है, जो पिछले एक माह से ठेकेदार द्वारा बंद कर दिया गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
जन संघर्ष मोर्चा ने मांग की कि जब तक पुल निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक वैकल्पिक मार्ग बनाया जाए। जिलाधिकारी ने मांग को जायज मानते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से तत्काल बात की और समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद महज दो घंटे के अंदर ठेकेदार द्वारा वैकल्पिक मार्ग पर पीपे डालने का कार्य शुरू कर दिया गया। हालांकि मौके की स्थिति को देखते हुए चार नहीं, छह पीपे डाले जाने से ही पानी की निकासी सुचारू रूप से संभव हो सकेगी।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से शिक्षक नेता ग्रन्थ सिंह कुशवाह, अशोक गुप्ता महावली, वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह, समाजसेवी चौधरी जय करन सिंह, विनय पाठक, देवेश चौरसिया, सुशील कुमार पाण्डेय आदि शामिल रहे।