उच्च न्यायालय का जो भी फैसला आयेगा वह सर्वमान्य होगा — दरगाह कमेटी
सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले जेठ मेले को लेकर संशय बरकरार है।

बहराइच/जनमत। सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले जेठ मेले को लेकर संशय बरकरार है। जिला प्रशासन द्वारा रोक लगाए जाने के बाद दरगाह इंतजामिया कमेटी ने हाईकोर्ट का शरण लिया है लेकिन कोर्ट में हो रही सुनवाई और बार बार टल रही तारीख से प्रबन्ध समिति में मायूसी छाई हुई है।
बतादें कि उच्च न्यायालय में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 19 मई की तारीख तय की थी। जबकि 18 तारीख को सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर पहली बारात आनी थी। इसको लेकर दरगाह कमेटी की तरफ से जल्द सुनवाइ करने के निवेदन पर मुख्य न्यायाधीश ने 17 मई को ही सुनवाई जारी रखने की मंजूरी दे दी है। जिसको लेकर दरगाह कमेटी को कुछ आस नजर आने लगा है।
इस मामले पर दरगाह इंतेजामिया कमेटी के खादिम गिरदावर अजमत उल्लाह ने कहा कि हम कोर्ट की शरण में है जो भी फ़ैसला आयेगा वह सर्वमान्य होगा।
हालांकि मेला परिसर में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। अब सबकी निगाहें हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है। देखना यह होगा कि 17 मई को क्या फैसला आता है।