सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, महिला और साइकिल सवार की हालत गंभीर

बोलेरो में आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे, जिनमें सभी घायल हो गए। दुर्घटना में एक साइकिल सवार और बोलेरो में सवार एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, महिला और साइकिल सवार की हालत गंभीर
REPORTED BY - VARUN DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। थाना कादरी गेट क्षेत्र के इटावा–बरेली हाईवे स्थित भगुआ नगला के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने नाले पर चढ़ गई। बोलेरो कई बार पलटने के बाद क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर रुक गई।

अनियंत्रित बोलेरो ने साइड में खड़ी दो बाइकों को भी टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बाइक सवारों ने तत्परता दिखाते हुए उछलकर अपनी जान बचाई, जबकि एक साइकिल सवार को टक्कर लगने से वह दूर जाकर गिर पड़ा।

बोलेरो में आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे, जिनमें सभी घायल हो गए। दुर्घटना में एक साइकिल सवार और बोलेरो में सवार एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजवाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।