विश्व फेफड़ा दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन,प्रो. सी. एम. सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ कार्यक्रम !

विश्व फेफड़ा दिवस के अवसर पर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएलआईएमएस), लखनऊ के श्वसन चिकित्सा एवं सामुदायिक चिकित्सा विभागों के संयुक्त तत्वावधान में .......

विश्व फेफड़ा दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन,प्रो. सी. एम. सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ कार्यक्रम !
REPORTED BY- SHAILENDRA SHARMA PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

लखनऊ से जनमत न्यूज़ :- विश्व फेफड़ा दिवस के अवसर पर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएलआईएमएस), लखनऊ के श्वसन चिकित्सा एवं सामुदायिक चिकित्सा विभागों के संयुक्त तत्वावधान में शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (UHTC), उज्जारियों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निदेशक प्रो. सी. एम. सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. अजय वर्मा, अध्यक्ष, श्वसन चिकित्सा विभाग और प्रो. एस. डी. कांडपाल, अध्यक्ष, सामुदायिक चिकित्सा विभाग के स्वागत संबोधन से हुआ !

जिसके पश्चात डॉ. रश्मि कुमारी, प्रभारी UHTC उज्जरियों ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। सभी वरिष्ठ प्राध्यापकों ने फेफड़ों के स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने श्वसन रोगों के प्रमुख कारणों—जैसे प्रदूषण, धूम्रपान एवं अस्वस्थ जीवनशैली—की ओर ध्यान आकर्षित किया और बताया कि समय पर जागरूकता, रोकथाम की रणनीतियाँ तथा उचित उपचार अपनाकर इन रोगों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सकता है। 

शिविर की विशेष उपलब्धि निःशुल्क फेफड़ा कार्य परीक्षण  एवं  जन-जागरूकता सत्र रही, जिसे डॉ. मृृतुंजय सिंह और डॉ. पुलकित गुप्ता के सहयोग संपन्न कराया गया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 68 मरीजों का श्वसन रोग विभाग द्वारा परीक्षण किया गया, जिनमें से 20 मरीजों ने स्पाइरोमेट्री कराई। इन मरीजों का निदान किया गया और उन्हें अस्थमा, सीओपीडी जैसी बीमारियों के बारे में जानकारी एवं शिक्षित किया गया। शिविर का सफल समापन, रेज़िडेंट्स, स्वास्थ्य शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ सदस्यों के सक्रिय सहयोग से डॉ. रश्मि कुमारी के पर्यवेक्षण में हुआ।