सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा: कार गड्ढे में गिरने से मां-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल

सहारनपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। देहात कोतवाली क्षेत्र के नंदी फिरोजपुर के पास फिरोजपुर हाईवे पर सुखदेव ढाबा के पास कार के गहरे गड्ढे में गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई....

सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा: कार गड्ढे में गिरने से मां-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल
Reported By: Anil Verma,Published By: Satish Kashyap

सहारनपुर/जनमत: सहारनपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। देहात कोतवाली क्षेत्र के नंदी फिरोजपुर के पास फिरोजपुर हाईवे पर सुखदेव ढाबा के पास कार के गहरे गड्ढे में गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसा हरिद्वार से लौटते वक्त हुआ। बताया जा रहा है कि कार चालक को झपकी आ गई, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह हाईवे किनारे बने एक गहरे गड्ढे में जा गिरी। कार में सवार लोग हरिद्वार से स्नान कर लौट रहे थे मृतकों की पहचान अंबाला कैंट निवासी प्रिंस और उनकी मां संतोष कश्यप के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए शिवम, सानू और एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सभी घायलों का इलाज जारी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे से पूरे इलाके में शोक का माहौल है