शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र उजरियॉंव का उद्घाटन समारोह संपन्न, दी गई भविष्य की योजनाओं की जानकारी
शहरी स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र (UHTC), उजरियॉंव लखनऊ के भव्य का उद्घाटन आज दिनांक 1 दिसम्बर 2025 डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के माननीय निदेशक प्रो. (डॉ.) सी.एम. सिंह द्वारा किया गया।
लखनऊ/जनमत न्यूज़। शहरी स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र (UHTC), उजरियॉंव लखनऊ के भव्य का उद्घाटन आज दिनांक 1 दिसम्बर 2025 डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के माननीय निदेशक प्रो. (डॉ.) सी.एम. सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो. सिंह ने कहा कि यह केंद्र शहरी आबादी को गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के साथ-साथ चिकित्सा विद्यार्थियों के प्रशिक्षण को भी सुदृढ़ करेगा।
UHTC इंचार्ज, प्रो. जूनियर ग्रेड डॉ. रश्मि कुमारी ने केंद्र की सेवाओं, जन-जागरूकता गतिविधियों व भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह केंद्र मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, टीकाकरण, स्वास्थ्य शिक्षा, तथा सामुदायिक सर्वेक्षण जैसी गतिविधियों को प्राथमिकता देगा।
समुदाय चिकित्सा विभागाध्यक्ष, प्रो. (डॉ.) एस.डी. कंडपाल ने कहा कि UHTC उजैरिया आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और यह शहरी स्वास्थ्य मॉडल के रूप में कार्य करेगा। PHC उजरियॉंव की मेडिकल ऑफिसर डॉ. पद्मजा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।
अंत में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने केंद्र का निरीक्षण किया और स्थानीय निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उद्घाटन समारोह में संस्थान के शिक्षकों, स्टाफ और समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Janmat News 
