बुलंदशहर में पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार
बुलंदशहर जिले में सोमवार रात पुलिस और गाजियाबाद तथा गौतमबुद्ध नगर के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश को गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।

बुलंदशहर/जनमत: बुलंदशहर जिले में सोमवार रात पुलिस और गाजियाबाद तथा गौतमबुद्ध नगर के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश को गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घायल समेत कुल तीन बदमाशों को पकड़ा है। ये अपराधी बस अड्डों पर लिफ्ट देने के बहाने यात्रियों के साथ चोरी और लूटपाट करते थे।
सीओ डिबाई शोभित कुमार के अनुसार, छतारी थाना पुलिस और स्वाट टीम गोधा बम्बा इलाके में चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध कार तेज रफ्तार में आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार बदमाश फरार होने लगे। पीछा करने पर जब पुलिस ने नगलिया बम्बा के पास उन्हें घेर लिया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। इसके बाद तीनों को हिरासत में ले लिया गया।
पूछताछ में घायल बदमाश ने अपनी पहचान जावेद पुत्र मुस्तफा, निवासी मोहल्ला शिवनगरी, गली नंबर 02, थाना कोतवाली दादरी, जिला गौतमबुद्धनगर के रूप में बताई। अन्य गिरफ्तार बदमाशों में जावेद पुत्र अनवर, निवासी इस्लामिया मदरसा के पास, नई आबादी, थाना कोतवाली दादरी, जनपद गौतमबुद्धनगर और शहजाद पुत्र रहीशउद्दीन, निवासी मयूर विहार कॉलोनी, डासना देहात, थाना मसूरी, जनपद गाजियाबाद शामिल हैं। घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक 32 बोर की अवैध पिस्टल, दो कारतूस के खोखे, एक जिंदा कारतूस, एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, एक सफेद रंग की बिना नंबर की मारुति फ्रोन्क्स कार, 25 ग्राम पीली धातु के टुकड़े और 6850 रुपये नकद बरामद किए हैं।
सीओ शोभित कुमार ने बताया कि ये सभी अपराधी पेशेवर किस्म के हैं, जो बस अड्डों और टैक्सी स्टैंड के पास यात्रियों को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाते और सुनसान इलाकों में ले जाकर लूटपाट करते थे। इसी तरह की एक घटना 22 अप्रैल को छतारी थाना क्षेत्र में हुई थी, जिसकी एफआईआर दर्ज है।
जांच में पता चला कि जावेद पुत्र मुस्तफा के खिलाफ तीन जिलों में लगभग 25 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गौतमबुद्ध नगर के थाना बीटा-2 में आठ, थाना दादरी में सात, थाना एक्सप्रेसवे में दो, थाना सेक्टर-39 में छह, हापुड़ के थाना पिलखुआ में एक और बुलंदशहर के थाना छतारी में एक मामला शामिल है।
इसी तरह जावेद पुत्र अनवर के खिलाफ तीन जिलों में कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं और शहजाद के खिलाफ सात मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।