औरैया: अंतर विद्यालय सहोदया वाद–विवाद प्रतियोगिता में ग्रीन वैली स्कूल विजेता, दस विद्यालयों ने किया प्रतिभाग
औरैया के ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, दिबियापुर में आज औरैया सहोदया के तत्वाधान में हिन्दी वाद–विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट
दिबियापुर/जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जनपद के ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, दिबियापुर में आज औरैया सहोदया के तत्वाधान में हिन्दी वाद–विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। विद्यालय ने होस्ट स्कूल के रूप में सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का स्वागत किया।
प्रतियोगिता का विषय “क्या स्मार्ट फोन वाकई हमें स्मार्ट बनाते हैं?” रखा गया, जिस पर प्रतिभागी विद्यार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में तार्किक, प्रभावी तथा शोधपूर्ण तर्क प्रस्तुत किए।
इस प्रतियोगिता में औरैया जनपद के दस प्रतिष्ठित विद्यालयों- एस.एस.बी.एस. स्मृति विद्यापीठ, एरा इंटरनेशनल, शेम्फर्ड फ्यूचरिस्टिक, सेंट मदर टेरेसा स्कूल, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सैंजोस एकेडमी, गेल DAV पब्लिक स्कूल, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, पी बी आर बी अकादेमी, रैपिड ग्लोबल स्कूल, ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में स्थानीय महाविद्यालयों के प्रबुद्ध शिक्षाविद शामिल रहे, जबकि अवलोकन अधिकारी के रूप में डॉ विक्रम सिंह, प्राचार्य जे पी इंटरनेशनल औरैया पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ, माँ सरस्वती की वंदना तथा दीप प्रज्वलन के पश्चात गजानन के आहवाहन नृत्य और विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश मिश्र के प्रेरक उद्गार से हुआ। उन्होंने कहा, “वाद–विवाद जैसी प्रतियोगिताए विद्यार्थियों में तार्किक चिंतन, शिष्ट अभिव्यक्ति और संवाद-कौशल का विकास करती हैं। ऐसे बौद्धिक मंच उन्हें जागरूक, उत्तरदायी और संवेदनशील नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करते हैं।”
प्रधानाचार्य ने सहोदया समूह के सहयोग, निर्णायकों के मार्गदर्शन तथा सहभागी विद्यालयों की सक्रियता की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा आरूही ने आत्मविश्वास और सौम्यता के साथ किया, जिसने प्रतियोगिता को प्रभावशाली और सुव्यवस्थित बनाए रखा।
विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी छात्र–छात्राओं अंशिका, पलक, भूमि, आद्या, कीर्ति, आदित्य, गरिमा और सूरज आदि ने स्मार्टफोन के सामाजिक, शैक्षिक, मानसिक और नैतिक प्रभावों पर गहन विचार प्रस्तुत किए, जो श्रोताओं को गंभीर चिंतन हेतु प्रेरित करते रहे।
सूक्ष्म मूल्यांकन के पश्चात निर्णायकों द्वारा विजेता टीम “ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल दिबियापुर” तथा उपविजेता टीम “GAIL डी ए वी ” एवं तृतीय स्थान पर सेंट मदर टेरेसा स्कूल को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वक्ताओं में विषय के पक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में पलक यादव (संजोस एकेडमी ) तथा सर्वश्रेष्ठ वक्ता विपक्ष के रूप में वैष्णवी (ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल) को प्रशस्ति–पत्र एवं स्मृति–चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधक श्री नवनीत गुप्ता जी ने निर्णायकों, अवलोकन अधिकारी, सहभागी विद्यालयों, अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी। साथ ही भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक एवं बौद्धिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने पर बल दिया।

Janmat News 
