घने कोहरे में अनियंत्रित ट्रक ने मचाई तबाही, लकड़ी के खोखों में घुसा, युवक गंभीर घायल
तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे लगे लकड़ी के खोखों में जा घुसा। इस हादसे में चार लकड़ी के खोखे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक बाइक भी ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह टूट गई।
फर्रुखाबाद से वरूण दूबे की रिपोर्ट —
फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। थाना नवाबगंज क्षेत्र में घने कोहरे के चलते एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे लगे लकड़ी के खोखों में जा घुसा। इस हादसे में चार लकड़ी के खोखे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक बाइक भी ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह टूट गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घना कोहरा होने के कारण ट्रक चालक को सामने का दृश्य स्पष्ट दिखाई नहीं दिया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खोखों में जा घुसा। हादसे के समय खोखों में मौजूद दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। दुकान मालिकों का काफी सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ट्रक चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा घायल युवक को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, क्षतिग्रस्त ट्रक और अन्य वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और यदि चालक के नशे में होने की पुष्टि होती है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Janmat News 
