छत पर सो रहे दो मासूमों को सांप ने डसा, इलाज के दौरान दोनों की मौत, गांव में छाया मातम

एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन भी दिया गया, लेकिन सुबह करीब साढ़े सात बजे शुभम की मौत हो गई और महज 20 मिनट बाद शिवानी ने भी दम तोड़ दिया।

छत पर सो रहे दो मासूमों को सांप ने डसा, इलाज के दौरान दोनों की मौत, गांव में छाया मातम
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद के ललिया थाना क्षेत्र के कोड़ी गांव में सोमवार की रात एक हृदयविदारक घटना घटी। घर की छत पर सो रहे दो मासूम बच्चों को जहरीले करैत सांप ने डस लिया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और हर किसी की आंखें नम हो गईं।

मृतक बच्चों की पहचान 8 वर्षीय शुभम और 12 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शुभम अपनी मां सुशीला के साथ तीन महीने पहले मामा रामशंकर गौतम के घर आया था। सोमवार की रात परिवार के सभी सदस्य रोजाना की तरह भोजन के बाद छत पर सो गए थे। रात करीब ढाई बजे रामशंकर की पत्नी उर्मिला की नींद खुली तो उसने देखा कि करैत सांप शिवानी के गले में लिपटा हुआ है। शोर मचाने पर परिजन और पड़ोसी जुट गए और किसी तरह सांप को मार दिया गया, लेकिन तब तक वह शिवानी और शुभम दोनों को डस चुका था।

बच्चों की हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन भी दिया गया, लेकिन सुबह करीब साढ़े सात बजे शुभम की मौत हो गई और महज 20 मिनट बाद शिवानी ने भी दम तोड़ दिया।

दोनों बच्चों के पिता मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही शुभम के पिता ईंदल और शिवानी के पिता रामशंकर गौतम घर के लिए रवाना हो गए। बच्चों के शव गांव पहुंचते ही चारों ओर चीख-पुकार मच गई। महिलाओं का रुदन और परिजनों का विलाप देख हर किसी की आंखें भर आईं।

घटना की जानकारी पर नायब तहसीलदार संतोष यादव और राजस्व निरीक्षक सुरेश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया और आश्वासन दिया कि आपदा राहत कोष से मृतक परिवार को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गांव में गहरा सन्नाटा पसरा हुआ है। हर गली और हर घर में मासूम बच्चों की अकाल मौत की चर्चा हो रही है। लोग इस दर्दनाक हादसे को भुला नहीं पा रहे हैं और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।