कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, निजी होटलों में खराब खाना पर कांवड़ियों ने जताई नाराजगी
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं एसएसपी संजय वर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। विभिन्न राज्यों से आए कांवड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कांवड़ मार्गों पर ATS कमांडो समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। कांवड़ यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं एसएसपी संजय वर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। विभिन्न राज्यों से आए कांवड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कांवड़ मार्गों पर ATS कमांडो समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। महिला पुलिस कर्मियों की भी विशेष तैनाती की गई है, जिससे महिला श्रद्धालुओं को भी पूरी सुरक्षा मिल सके।
सुरक्षा की निगरानी के लिए कांवड़ यात्रा मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की गई है। अधिकारी लगातार सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा कर रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और यात्रा पूरी तरह सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो।
वहीं हरियाणा से आए कुछ भोलों ने निजी होटलों की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि होटल संचालक मनमानी कीमत वसूल रहे हैं और खाने की गुणवत्ता बेहद खराब है। कांवड़ियों ने प्रशासन से मांग की है कि होटल मालिकों पर कार्रवाई कर श्रद्धालुओं को उचित और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाए।