बलरामपुर में युवक की डंडों से बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं, जबकि आसपास कई लोग यह दृश्य देख रहे हैं।

बलरामपुर में युवक की डंडों से बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज़। बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र से एक युवक की निर्दयता से डंडों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लगभग 17 सेकंड के इस वीडियो में दो युवक एक युवक को लगातार डंडों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली बताई जा रही है।

मामला ललिया थाना क्षेत्र के मथुरा बाजार इलाके का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं, जबकि आसपास कई लोग यह दृश्य देख रहे हैं। कुछ लोग बीच में बोलते भी सुनाई देते हैं— “क्यों मार रहे हो, कौन मार रहा है?” — मगर किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की।

वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोग इस तरह की हिंसक घटनाओं को लेकर गंभीर चिंता और आक्रोश जता रहे हैं।

सूचना मिलते ही ललिया पुलिस हरकत में आ गई। थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच शुरू कर दी गई है, और आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।