अपनी सलाह अपने पास रखें! ओवैसी पर बोले प्रशांत किशोर, AIMIM ने जताई नाराज़गी

प्रशांत किशोर के बयान से AIMIM नाराज़। ओवैसी को सीमांचल छोड़ हैदराबाद पर ध्यान देने की सलाह दी। वारिस पठान बोले – “अपनी सलाह अपने पास रखें।”

अपनी सलाह अपने पास रखें! ओवैसी पर बोले प्रशांत किशोर, AIMIM ने जताई नाराज़गी
Reported BY- Kundan Singh, Published By- A.K.Mishra

न्यूज़ डेस्क/जनमत न्यूज़: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) के बयान से AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) भड़क उठी है। किशोर ने हाल ही में पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को सीमांचल की राजनीति छोड़कर हैदराबाद पर ध्यान देने की सलाह दी थी। AIMIM ने इस बयान को ओवैसी की लोकप्रियता से “डर” और “राजनीतिक अवसरवाद” बताया है।

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, “दुनिया में सबसे आसान काम सलाह देना है। मैं प्रशांत किशोर से कहना चाहता हूं कि अपनी सलाह अपने पास रखें। वह खुद चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। सीमांचल में ओवैसी साहब की यात्रा में लाखों लोगों की भीड़ देखकर इन लोगों के पेट में दर्द हो गया है — चाहे वह प्रशांत किशोर हों, राजद, कांग्रेस या जदयू।”

वारिस पठान ने आगे कहा कि, “प्रशांत किशोर ओवैसी के नाम का इस्तेमाल कर अपनी राजनीतिक छवि मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इससे उनकी बेचैनी और डर साफ झलकता है।”

प्रशांत किशोर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था -“ओवैसी साहब मेरे दोस्त हैं, लेकिन मेरी सलाह है कि उन्हें हैदराबाद संभालना चाहिए। सीमांचल आकर बेवजह कंफ्यूजन न बढ़ाएं। अगर वह हैदराबाद में रहकर वहां के मुसलमानों का भला करते, तो बेहतर होता।”

उन्होंने आगे कहा, “सीमांचल के मुसलमानों को 2020 की गलती नहीं दोहरानी चाहिए। ओवैसी साहब सम्मानित और शिक्षित नेता हैं, लेकिन हैदराबाद से नेता लाकर बिहार में स्थापित करने की जरूरत नहीं है।”

AIMIM ने 25 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।  जन सुराज ने 243 सीटों पर दावेदारी का ऐलान किया है। बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे — 6 और 11 नवंबर, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।

विश्लेषकों का मानना है कि सीमांचल की सीटों पर मुस्लिम वोट बैंक को लेकर मुकाबला दिलचस्प रहेगा।
प्रशांत किशोर की टिप्पणी जहां AIMIM की बढ़ती पकड़ को चुनौती देती है, वहीं ओवैसी की सक्रियता ने पारंपरिक दलों — राजद, कांग्रेस और जदयू — की चिंता भी बढ़ा दी है।