चंद्रशेखर आजाद का तीखा हमला: “बेटियों की इज्जत लूटी जा रही, पत्रकारों को गोली मारी जा रही”

भीम आर्मी प्रमुख ने यूपी सरकार को घेरा, कानून व्यवस्था से लेकर बिजली और चुनाव प्रणाली तक पर साधा निशाना

चंद्रशेखर आजाद का तीखा हमला: “बेटियों की इज्जत लूटी जा रही, पत्रकारों को गोली मारी जा रही”
Reported By- Rizwan Khan Published By- A.K. Mishra

बहराइच/जनमत न्यूज़:- भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने एक जनसभा के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। चिलचिलाती गर्मी, बिजली की कटौती और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर उन्होंने सरकार की नीतियों और दावों पर सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा, “पत्रकारों को गोली मारी जा रही है, बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है और सरकार कहती है कि सब कुछ बेहतर है। यह कैसा सुशासन है?”

चंद्रशेखर आजाद ने एक मंत्री के कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल होने पर तंज कसते हुए कहा, “मुख्यमंत्री कहते हैं बिजली व्यवस्था बेहतर हुई है, लेकिन हकीकत यह है कि खुद उनके मंत्रियों के कार्यक्रमों में अंधेरा हो जाता है। क्या यही विकास है?”

भीम आर्मी प्रमुख ने एक बार फिर ईवीएम का विरोध करते हुए कहा कि चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं। उन्होंने कहा, “ईवीएम लोकतंत्र के लिए खतरा है। जनता की असली मांग बैलेट पेपर से चुनाव की है।”

उन्होंने चुनाव आयोग से स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन जैसे प्रावधान को खत्म करने की भी मांग की।

आजाद ने संसद में चल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सकारात्मक बहस की उम्मीद जताई और कहा कि देश को पारदर्शिता और जवाबदेही की ज़रूरत है।

चंद्रशेखर आजाद के आक्रामक तेवरों और सरकार विरोधी भाषण के दौरान सभा स्थल पर मौजूद लोगों ने जमकर नारेबाजी की। समर्थकों का जोश और भीड़ का उत्साह सरकार के खिलाफ गुस्से को दर्शाता रहा।