छठ पूजा के दौरान नाव हादसे में डूबे दोनों किशोरों के शव बरामद, गांव में मचा कोहराम
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद 16 वर्षीय यस और 13 वर्षीय पीयूष के शव को चंद्रप्रभा नदी से बाहर निकाला।
चंदौली/जनमत न्यूज़। चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव में छठ पूजा के दौरान हुए दर्दनाक नाव हादसे में डूबे दोनों किशोरों के शव मंगलवार सुबह बरामद कर लिए गए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद 16 वर्षीय यस और 13 वर्षीय पीयूष के शव को चंद्रप्रभा नदी से बाहर निकाला।
गौरतलब है कि यह हादसा 27 अक्टूबर की शाम को हुआ था, जब छठ पूजा के दौरान कुछ किशोर नाव पर सवार होकर सेल्फी ले रहे थे। इस दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई और उसमें सवार आठ लोग नदी में डूब गए। हादसे के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह पांच लोगों को बचा लिया, लेकिन तीन किशोर नदी की गहराई में समा गए थे।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने रातभर तलाशी अभियान चलाया था, जिसके दौरान 13 वर्षीय अरुण का शव उसी रात करीब 10 बजे बरामद कर लिया गया था, जबकि बाकी दो किशोरों की तलाश मंगलवार सुबह तक जारी रही। दोनों शवों के मिलने के बाद नदी तट पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस दर्दनाक घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें नाव के पलटने के बाद लोगों की चीख-पुकार और भगदड़ का दृश्य दिखाई दे रहा है। प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

Janmat News 
