सिविल हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक हुआ लेप्रोस्कोपिक गॉल ब्लैडर सर्जरी, साथ ही आयोजित हुई ट्रेनिंग कार्यशाला
डॉ. एस.पी.एम. सिविल हॉस्पिटल में लेप्रोस्कोपिक गॉल ब्लैडर पथरी का सफल ऑपरेशन किया गया। यह सर्जरी डॉ. समीर मिश्रा, प्रोफेसर ट्रॉमा सर्जरी, के मार्गदर्शन में डॉ. आनंद मिश्रा द्वारा सम्पन्न की गई।

लखनऊ/जनमत:- डॉ. एस.पी.एम. सिविल हॉस्पिटल में लेप्रोस्कोपिक गॉल ब्लैडर पथरी का सफल ऑपरेशन किया गया। यह सर्जरी डॉ. समीर मिश्रा, प्रोफेसर ट्रॉमा सर्जरी, के मार्गदर्शन में डॉ. आनंद मिश्रा द्वारा सम्पन्न की गई।
इस सर्जरी के साथ-साथ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद के आउटरीच प्रोग्राम तथा उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव श्री पार्थ सेन सारथी शर्मा द्वारा प्रोत्साहित सेंटर फॉर एडवांस्ड स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
इस प्रशिक्षण में सिविल हॉस्पिटल के स्टाफ एवं रेजिडेंट डॉक्टर्स को मॉडर्न सर्जिकल टेक्निक्स और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस.पी.एम. सिविल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सुनील भरतिया, एडी डॉ. जी.पी. गुप्ता और सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
सर्जरी टीम में शामिल रहे:
· प्रोफेसर सर्जन: डॉ. समीर मिश्रा
· ऑपरेटिंग सर्जन: डॉ. आनंद मिश्रा
· रेजिडेंट डॉक्टर्स: डॉ. आदिल, डॉ. सचिन
· एनेस्थेटिक टीम: डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. शुभी ओझा
· ओ.टी. स्टाफ: सुदेश, मीनकार, किरण, सविता, ऋतु
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य युवा चिकित्सकों को लेप्रोस्कोपिक तकनीकों में दक्ष बनाना और आधुनिक सर्जिकल प्रक्रियाओं के प्रति उन्हें सजग व सशक्त करना था।
डॉ. समीर मिश्रा ने इस अवसर पर बताया कि "सरकारी चिकित्सा संस्थानों में इस तरह की ट्रेनिंग और सर्जिकल प्रदर्शन आने वाले समय में मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं देने की दिशा में एक सार्थक पहल है।"