वीर विनय चौराहा बना खतरे का केंद्र, जर्जर खंडहर और अवैध कब्जों से लोगों की जान पर संकट
नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा पूर्व में अवैध निर्माण तो तोड़ दिया गया था, लेकिन उसका मलबा और आधे टूटे ढांचे अब भी वहीं पड़े हैं। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इन जर्जर दीवारों के बीच अब कुछ दबंग तत्वों ने ढाबलियाँ डालकर दोबारा अवैध कब्जा जमा लिया है। इससे एक बार फिर अतिक्रमण की स्थिति पैदा हो गई है।

Janmat News 
