अयोध्या अधिवक्ता गोलीकांड: आंदोलन 22 अक्टूबर तक स्थगित, व्यापारियों ने आरोपी के समर्थन में की एसएसपी से मुलाकात

व्यापारी प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री नंदलाल गुप्ता और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने आश्वासन दिया कि कोई भी बेगुनाह जेल नहीं जाएगा और मामले की जांच पूरी तरह निष्पक्षता से की जाएगी।

अयोध्या अधिवक्ता गोलीकांड: आंदोलन 22 अक्टूबर तक स्थगित, व्यापारियों ने आरोपी के समर्थन में की एसएसपी से मुलाकात
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत न्यूज़। अधिवक्ता आलोक सिंह गोलीकांड प्रकरण में नया मोड़ सामने आया है। बार एसोसिएशन ने चल रहे आंदोलन को 22 अक्टूबर तक स्थगित करने की घोषणा की है। वहीं, व्यापारी नेताओं ने नामजद आरोपी अनूप गुप्ता के समर्थन में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच और निर्दोषों को राहत देने की मांग की है।

व्यापारी प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री नंदलाल गुप्ता और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने आश्वासन दिया कि कोई भी बेगुनाह जेल नहीं जाएगा और मामले की जांच पूरी तरह निष्पक्षता से की जाएगी।

गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अधिवक्ता आलोक सिंह पर फायरिंग की गई थी। घटना के बाद मुख्य आरोपी मोहित पांडे को मौके पर ही भीड़ ने पकड़ लिया था। पुलिस ने अब तक मोहित पांडे सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस बीच, अधिवक्ता आलोक सिंह को लखनऊ के अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। बार एसोसिएशन ने कहा है कि यदि जांच में पारदर्शिता नहीं बरती गई, तो 22 अक्टूबर के बाद आंदोलन को फिर से तेज किया जाएगा।