बहराइच: महन्त राजू दास ने हिजाब मामले में सीएम नीतीश का किया समर्थन, सभी संस्थानों में प्रतिबंध की मांग
कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बहराइच पहुँचे अयोध्या के महंत राजू दास ने हिजाब मामले पर चल रहे विवाद को लेकर खुल कर बिहार के सीएम नीतीश का समर्थन किया।
बहराइच से रिजवान खान की रिपोर्ट
बहराइच/जनमत न्यूज़। कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बहराइच पहुँचे अयोध्या के महंत राजू दास ने हिजाब मामले पर चल रहे विवाद को लेकर खुल कर बिहार के सीएम नीतीश का समर्थन किया। कहा कि सीएम नीतीश ने कोई गलत काम नही किया है।
उन्होंने कहा कि जब नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र ही लेना था तो हिजाब नही पहनना चाहिए था। एक तरफ हिजाब पहनने वालों के घर में भारी असलहे मिलते हैं। लाल किले पर बम ब्लास्ट करने वाले मुस्लिम डॉक्टर निकले। उनका सहयोग करने वाले डॉक्टर निकले ऐसे में सीएम ने हिजाब हटाकर कोई गलत नही किया है। पहचान के लिए हिजाब हटाया है।
संजय निषाद के बयान पर महन्त राजू दास ने कहा कि केवल समझने की जरूरत है। संजय निषाद का बयान गलत नही है वो दलित चिंतन करते है। राजू दास ने बहराइच में स्थित सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर पूर्णरूप से बैन लगाने और तोड़े जाने की मांग उठाई है।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश मे मंदिरों में सरकार द्वारा कंट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है लेकिन देश के किसी भी मस्जिद, मदरसे, चर्च पर कोई कंट्रोलिंग की व्यवस्था नही है। ऐसे में तत्काल केंद्र एवं उप्र सरकार ऐसे सभी जगहों पर रोक लगाए क्योंकि यहां से कोई महन्त नही बल्कि आतंकवादी निकलते हैं।

Janmat News 
