प्रतापगढ़ में श्रीराम बारात की भव्य शोभायात्रा, जय श्रीराम के नारों से गुंजा नगर
शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, देवतागण, राजा-महाराजा सहित हजारों की संख्या में नगरवासी प्रभु श्रीराम के बाराती बनकर शामिल हुए। महिलाओं ने घरों की छतों से पुष्पवर्षा की और जगह-जगह भक्तों ने आरती उतारकर स्वागत किया।
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। श्रीरामलीला समिति प्रतापगढ़ द्वारा शुक्रवार को श्रीराम बारात की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गोपाल मंदिर से दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुई इस यात्रा का शुभारंभ समिति संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, संयोजक दिनेश प्रताप सिंह दिन्नू, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी समेत अन्य गणमान्य लोगों ने प्रभु श्रीराम की आरती उतारकर किया।
शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, देवतागण, राजा-महाराजा सहित हजारों की संख्या में नगरवासी प्रभु श्रीराम के बाराती बनकर शामिल हुए। महिलाओं ने घरों की छतों से पुष्पवर्षा की और जगह-जगह भक्तों ने आरती उतारकर स्वागत किया। सैकड़ों मातृशक्तियां भक्ति गीतों पर डांडिया नृत्य करती हुईं चल रही थीं, जिससे बारात की भव्यता और बढ़ गई। चारों ओर “जय श्रीराम” के नारे गूंज रहे थे।
शोभायात्रा गोपाल मंदिर से भरत चौक, जेल रोड होते हुए लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंची, जहां आरती पूजन हुआ। इसके बाद यात्रा चिलबिला हनुमान मंदिर पहुंची, जहां समिति के संरक्षक ने आरती उतारी और बारातियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। देर रात भरत चौक पर प्रभु श्रीराम और माता सीता का विवाह संपन्न कराया जाएगा।
इस अवसर पर परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा, पूर्व सांसद संगमलाल गुप्ता, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह), पूर्व विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा, आईपीएस प्रशांत राज हुड्डा, एसडीएम सदर नैंसी सिंह समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
नगर की गलियां और चौक-चौराहे राममय हो उठे और ऐसा दृश्य उपस्थित हुआ मानो तीनों लोकों के देवता प्रभु श्रीराम की इस दिव्य बारात में सम्मिलित होकर उसकी शोभा बढ़ा रहे हों।

Janmat News 
