बहराइच में आदमखोर भेड़िए का कहर: बुजुर्ग दंपति की मौत, दो घायल, अब तक 6 की जान ले चुका
जिले में आदमखोर भेड़िए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कैसरगंज थाना क्षेत्र के मझारा तौकली प्यारेपुरवा गांव में नरभक्षी भेड़िए ने रविवार को हमला कर बुजुर्ग दंपति की जान ले ली,

बहराइच/जनमत न्यूज। जिले में आदमखोर भेड़िए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कैसरगंज थाना क्षेत्र के मझारा तौकली प्यारेपुरवा गांव में नरभक्षी भेड़िए ने रविवार को हमला कर बुजुर्ग दंपति की जान ले ली, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया और कोहराम मच गया।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और वनकर्मियों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रहे हमलों के बावजूद वन विभाग प्रभावी कदम नहीं उठा पा रहा है।
जानकारी के अनुसार, आदमखोर भेड़िए के हमले में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। इस सिलसिलेवार हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आदमखोर भेड़िए को पकड़ा जाए, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और भय का माहौल खत्म हो।