आर्थिक तंगी और बीमारी से टूट गया हौसला: नए साल की रात व्यक्ति ने की आत्महत्या, सरकारी दावों पर उठे सवाल

यह घटना सरकारी दावों पर भी सवाल खड़े करती है। जहां सरकारें गरीबी उन्मूलन, सामाजिक सुरक्षा और जनकल्याण योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का दावा करती हैं, वहीं आर्थिक संकट और अभाव के चलते हुई यह आत्महत्या जमीनी हालात की सच्चाई बयां करती है।

आर्थिक तंगी और बीमारी से टूट गया हौसला: नए साल की रात व्यक्ति ने की आत्महत्या, सरकारी दावों पर उठे सवाल
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एटा / जनमत न्यूज। जनपद के मिरहची नगर पंचायत अंतर्गत जिन्हैरा गांव में नववर्ष की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां आर्थिक तंगी और गंभीर बीमारी से परेशान एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक की पहचान 55 वर्षीय राधाचरण भुर्जी पुत्र लालाराम भुर्जी निवासी जिन्हैरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राधाचरण लंबे समय से बीमारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। स्थिति यह थी कि कई दिनों से उनके घर में भोजन तक की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। बुधवार देर रात निराशा और अवसाद में आकर उन्होंने घर के पास लगे सीमेंटेड विद्युत पोल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नीतू वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर मोर्चरी भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक शारीरिक रूप से बीमार था और आर्थिक स्थिति भी बेहद खराब थी। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था, जिससे परिवार की जिम्मेदारियां उन पर अकेले आ गई थीं। पिता बीमार और मां बुजुर्ग होने के कारण परिवार पहले ही संकट में था।

मृतक के भाई विकास ने बताया कि उन्हें पड़ोसियों से घटना की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि राधाचरण बीमारियों और आर्थिक तंगी से हार चुके थे और कई दिनों से मानसिक रूप से बेहद परेशान चल रहे थे।

यह घटना सरकारी दावों पर भी सवाल खड़े करती है। जहां सरकारें गरीबी उन्मूलन, सामाजिक सुरक्षा और जनकल्याण योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का दावा करती हैं, वहीं आर्थिक संकट और अभाव के चलते हुई यह आत्महत्या जमीनी हालात की सच्चाई बयां करती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते आर्थिक और चिकित्सकीय मदद मिल जाती, तो शायद राधाचरण की जान बच सकती थी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।