गोरखपुर पीएसी कैम्प में महिला रिक्रूट सिपाहियों का हंगामा, एक बेहोश, सुविधाओं की कमी और धन उगाही का आरोप
गोरखपुर के बिछिया स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी कैम्प में महिला रिक्रूट सिपाहियों ने ट्रेनिंग के दौरान मूलभूत सुविधाएं न मिलने और कथित धन उगाही को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

गोरखपुर/जनमत न्यूज। गोरखपुर के बिछिया स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी कैम्प में महिला रिक्रूट सिपाहियों ने ट्रेनिंग के दौरान मूलभूत सुविधाएं न मिलने और कथित धन उगाही को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एक महिला सिपाही बेहोश हो गई, जिसे आनन-फानन में चिकित्सकीय सहायता दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैम्प में 600 महिला रिक्रूट सिपाहियों की ट्रेनिंग चल रही है। रिक्रूट महिलाओं ने आरोप लगाया कि कैम्प में शुद्ध पानी, भोजन और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं नहीं मिल रहीं, वहीं कुछ अधिकारियों द्वारा आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है।
महिलाओं ने आज पीएसी परिसर से बाहर निकलकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस मामले को लेकर जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे रिक्रूट महिलाओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।