सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

चांदनी देवी (27 वर्ष) सुबह-सुबह अपने पुत्र सौरभ (5 वर्ष) तथा सास कुमारी देवी (55 वर्ष) के साथ टहलने निकली थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को रौंद दिया।

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
REPORTED BY - UMESH SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

चंदौली/जनमत न्यूज। जनपद चंदौली में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। हादसा अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा के समीप नेशनल हाइवे पर हुआ, जब टहलने निकली महिला, उसका पांच वर्षीय पुत्र और सास को एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, चांदनी देवी (27 वर्ष) सुबह-सुबह अपने पुत्र सौरभ (5 वर्ष) तथा सास कुमारी देवी (55 वर्ष) के साथ टहलने निकली थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को रौंद दिया। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

सूचना पर अलीनगर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों की आंखों में आंसू और माहौल में मातम छा गया।

पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और फरार ट्रक चालक की तलाश में टीमों को लगा दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।