शादी की खुशी मातम में बदली: बुलेरो हादसे ने छीने 5 मासूम जीवन

न्यू मॉडल बुलेरो कार सड़क किनारे बने जनता इंटर कॉलेज की दीवार में जा घुसी। इस भीषण हादसे में दूल्हा सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला और तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं।

शादी की खुशी मातम में बदली: बुलेरो हादसे ने छीने 5 मासूम जीवन
REPORTED BY - RAMVARESH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

संभल/जनमत न्यूज। जनपद के थाना जुनावई क्षेत्र के गांव जुनावई में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। तेज रफ्तार से आ रही एक न्यू मॉडल बुलेरो कार सड़क किनारे बने जनता इंटर कॉलेज की दीवार में जा घुसी। इस भीषण हादसे में दूल्हा सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला और तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुलेरो में कुल 14 लोग सवार थे, जो एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी जुनावई स्थित इंटर कॉलेज के पास पहुंची, तेज रफ्तार के कारण चालक का नियंत्रण वाहन पर से हट गया और गाड़ी सीधे कॉलेज की दीवार में जा घुसी।

हादसा इतना भयानक था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतकों में दूल्हा, एक महिला और तीन मासूम बच्चों की पहचान की जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के कारणों की गहनता से पड़ताल की जा रही है।