वंदेमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर फर्रूखाबाद में निकली भव्य पदयात्रा

जिलाधिकारी ने कहा कि “वंदेमातरम” केवल एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति श्रद्धा और एकता का प्रतीक है। इसके 150 वर्ष पूर्ण होना हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।

वंदेमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर फर्रूखाबाद में निकली भव्य पदयात्रा
REPORTED BY - VARUN DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रूखाबाद/जनमत न्यूज। राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को जिला प्रशासन फर्रूखाबाद की ओर से भव्य पदयात्रा एवं सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा का नेतृत्व जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने किया। यात्रा की शुरुआत स्व. ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्पोर्ट्स स्टेडियम से हुई, जो फतेहगढ़ चौराहा होते हुए अंबेडकर तिराहे तक पहुंची और फिर वापस स्टेडियम में आकर संपन्न हुई।

स्टेडियम परिसर में लौटने के बाद सभी प्रतिभागियों ने “वंदेमातरम” गीत का सामूहिक गायन किया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला आबकारी अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स, पीआरडी जवानों सहित विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चे शामिल हुए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि “वंदेमातरम” केवल एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति श्रद्धा और एकता का प्रतीक है। इसके 150 वर्ष पूर्ण होना हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।