अश्विनी कुमार और रिकेलटन की शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस की बड़ी जीत, KKR को 8 विकेट से हराया

आईपीएल 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से करारी हार दी। इस जीत में अश्विनी कुमार और रियान रिकेलटन का अहम योगदान रहा।

अश्विनी कुमार और रिकेलटन की शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस की बड़ी जीत, KKR को 8 विकेट से हराया

आईपीएल 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से करारी हार दी। इस जीत में अश्विनी कुमार और रियान रिकेलटन का अहम योगदान रहा। तेज गेंदबाज अश्विनी ने अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि रिकेलटन ने तेज अर्धशतक बनाकर टीम की जीत पक्की की।

मुंबई इंडियंस के 23 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में 24 रन खर्च करते हुए चार अहम विकेट चटकाए। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 16.2 ओवर में केवल 116 रन पर सिमट गई, जो इस सीजन में KKR का सबसे कम स्कोर रहा। इसके जवाब में मुंबई ने 2 विकेट खोकर 117 रन का लक्ष्य हासिल किया। अश्विनी ने अपने स्पेल में बेहतरीन लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की, जिससे KKR के बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं मिला। इस तरह वह आईपीएल इतिहास में डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।

मुंबई की पहली जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने अश्विनी की तारीफ करते हुए कहा कि घरेलू मैदान पर पहली जीत हासिल करना बहुत संतोषजनक है। सभी खिलाड़ियों ने अपनी भूमिका निभाई और टीम को जीत दिलाई। पांड्या ने कहा, "यह बहुत खुशी की बात है। खिलाड़ियों को चुनना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। हमने सोचा था कि अश्विनी जैसी गेंदबाजी टीम में मदद कर सकती है।"

उन्होंने कहा, "अश्विनी जैसे खिलाड़ियों का टीम में होना हमारे स्काउट्स के कारण है। MI स्काउट्स ने जगह-जगह जाकर इन युवा खिलाड़ियों का चयन किया। हमने एक अभ्यास मैच खेला और हमें लगा कि अश्विनी में वह जिप और लेट स्विंग है। उसका एक्शन भी अलग है, और वह बाएं हाथ का है। खासकर जिस तरह से उसने रसेल का विकेट लिया, वह बहुत महत्वपूर्ण था। उसकी गेंदबाजी को देखकर एक तेज गेंदबाज के रूप में बहुत गर्व महसूस हुआ। यह पूरी टीम के लिए एक अच्छा संकेत है और हमें विश्वास है कि हम टूर्नामेंट में और योगदान देंगे।"

Published By: Satish Kashyap