स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी, एक की मौके, दो गंभीर रूप से घायल
हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र में हरदोई-लखनऊ नेशनल हाईवे पर गोपीपुरवा गांव के किनारे स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। हाईवे पर अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। हादसे से स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।

हरदोई/जनमत। हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र में हरदोई-लखनऊ नेशनल हाईवे पर गोपीपुरवा गांव के किनारे स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। हाईवे पर अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। हादसे से स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।हादसे के चलते स्कॉर्पियो में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कोतवाली शहर क्षेत्र के मुन्ने मियां चौराहे के रहने वाले अरमान सिद्दीकी स्कॉर्पियो गाड़ी से अपने दो साथियों के साथ लखनऊ की तरफ से हरदोई आ रहे थे रास्ते में हादसा हो गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की लिए भेजने के प्रयास में जुटी है।
REPORTED BY - SUNIL KUMAR
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR