फर्रुखाबाद में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से एक ही परिवार के तीन छात्रों की मौत,मचा कोहराम
बाइक चला रहा छात्र अपनी बहनों को लेकर रोज की तरह स्कूल के लिए निकला था। जैसे ही वे मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ने सामने से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
फर्रुखाबाद से वरूण दूबे की रिपोर्ट —
फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। जनपद फर्रुखाबाद के कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्कूल जा रहे तीन मासूम छात्रों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार तीन बच्चों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक डीसीएम में जा घुसी और तीनों बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों बच्चे—दो बहनें और उनका चचेरा भाई—बाइक से स्कूल जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बाइक चला रहा छात्र अपनी बहनों को लेकर रोज की तरह स्कूल के लिए निकला था। जैसे ही वे मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ने सामने से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के बाद मौके पर चीख–पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन तीनों बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। हादसे की गंभीरता इतनी अधिक थी कि बच्चे सड़क पर ही तड़पते हुए मृत पाए गए। घटना स्थल पर हृदयविदारक दृश्य देखकर ग्रामीण भी भावुक हो उठे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डीसीएम वाहन को कब्जे में ले लिया। तीनों मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिवारजन रो-रोकर बेहाल हैं और गांव में मातम का माहौल व्याप्त है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ।

Janmat News 
