बहराइच में 9वां आदमखोर भेड़िया ढेर, भिरुगुपुरवा में रेस्क्यू ऑपरेशन सफल

वन विभाग की संयुक्त टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक और आदमखोर भेड़िए को मार गिराया है।

बहराइच में 9वां आदमखोर भेड़िया ढेर, भिरुगुपुरवा में रेस्क्यू ऑपरेशन सफल
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच से रिजवान खान की रिपोर्ट —

बहराइच / जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों के आतंक से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। वन विभाग की संयुक्त टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक और आदमखोर भेड़िए को मार गिराया है। यह कार्रवाई थाना कैसरगंज क्षेत्र के भिरुगुपुरवा गांव में की गई, जहां लंबे समय से यह भेड़िया दहशत का पर्याय बना हुआ था। इसके साथ ही अब तक जिले में कुल 9 आदमखोर भेड़ियों को ढेर किया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार, मारा गया भेड़िया काफी समय से ग्रामीणों पर अचानक हमले कर रहा था। खासकर बच्चों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं से इलाके में भय का माहौल बना हुआ था। वन विभाग के मुताबिक, भेड़िए की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी और पुख्ता सूचना के आधार पर रेस्क्यू टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

अब तक भेड़ियों के हमलों में 12 से 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें अधिकांश मासूम बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई का इलाज अभी भी विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए वन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

वन विभाग द्वारा ड्रोन, ट्रैप कैमरे और विशेष शूटर टीमों की सहायता से संभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि किसी अन्य आदमखोर भेड़िए की मौजूदगी को समय रहते खत्म किया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि जब तक क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा।

9वें आदमखोर भेड़िए के मारे जाने के बाद भले ही ग्रामीणों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली है, लेकिन डर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की गई है।