वन्य जीव हमले में मृतक दम्पत्ति के घर पहुंचे प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही

जनपद प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही शुक्रवार को मृतक दम्पत्ति छेद्दन पुत्र स्व. जनार्दन व उनकी पत्नी मुनकिया के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और संवेदना प्रकट करते हुए सहायता राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा।

वन्य जीव हमले में मृतक दम्पत्ति के घर पहुंचे प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद बहराइच में वन्य जीव हमले में मारे गए वृद्ध दम्पत्ति के परिजनों से मिलने प्रदेश सरकार के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग के मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही शुक्रवार को पहुंचे। उन्होंने मृतक दम्पत्ति छेद्दन पुत्र स्व. जनार्दन व उनकी पत्नी मुनकिया के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और संवेदना प्रकट करते हुए सहायता राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री शाही ने कहा कि “इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और हर संभव सहायता दी जाएगी।”

इसके बाद मंत्री ने ग्राम मझारा तौकली स्थित पंचायत भवन में संचालित अस्थायी स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और चिकित्सा सेवाओं, एंटी रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता तथा दवाओं की आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जांच कराई जाए और आवश्यक दवाएं वितरित की जाएं।

मंत्री शाही ने प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच राम सिंह यादव से हिंसक वन्य जीवों के रेस्क्यू कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिया कि प्रभावित ग्रामों को शीघ्र ही वन्य जीवों के आतंक से मुक्त कराया जाए।