रायबरेली: अवैध गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल सीज; NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

रायबरेली जनपद में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना ऊंचाहार क्षेत्र से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

रायबरेली: अवैध गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल सीज; NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली /जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना ऊंचाहार क्षेत्र से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान अंजाम दी गई।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान निर्भय पाण्डेय, सल्तू उर्फ नाटू और हरिकेश श्रीवास्तव पुत्र रामआसरे श्रीवास्तव, निवासीगण थाना ऊंचाहार, जनपद रायबरेली के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से अवैध गांजा तथा तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर उसे सीज कर दिया है।

पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना ऊंचाहार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और ऐसे अपराधों में लिप्त लोगों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।