गांव-गांव फैली चोरों की अफवाह पर पुलिस की सक्रियता, क्षेत्राधिकारी ने संभाली कमान, लाउडस्पीकर से किया लोगों को जागरूक
क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग ने स्वयं कमान संभाली और गांव की गलियों में पैदल भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि ड्रोन उड़ने या चोरों के आने जैसी अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

एटा/जनमत न्यूज। जनपद के अलीगंज क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में चोरों की अफवाह ने बीते कुछ दिनों से दहशत का माहौल बना दिया है। हालात यह हो गए कि लोग रात में हाथों में लाठी-डंडे और टॉर्च लेकर खेतों की ओर निकल पड़ते हैं। मंगलवार की देर रात विजयदेपुर और पड़ाव गांव में अचानक चोरों की अफवाह फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और शोरगुल मचने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग ने स्वयं कमान संभाली और गांव की गलियों में पैदल भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि ड्रोन उड़ने या चोरों के आने जैसी अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि कानून को हाथ में लेने की बजाय पुलिस को तत्काल सूचना दें।
सीओ अलीगंज ने साफ कहा कि अगर गांव में कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखती है तो डायल 112 पर तत्काल कॉल करें। पुलिस हर वक्त उनकी सहायता के लिए तत्पर है। इस दौरान थाना प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेंगर भी मौजूद रहे। पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को संबोधित कर कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि मंगलवार रात विजयदेपुर गांव में अफवाह फैलने पर लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़े थे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सीओ अलीगंज भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया कि अब तक जितनी भी ड्रोन उड़ने की सूचनाएं मिली हैं, सभी झूठी पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सजग रहें लेकिन अफवाहों पर ध्यान न दें।
क्षेत्राधिकारी ने गांव के संभ्रांत लोगों और प्रधानों से भी अपील की कि वे आगे आकर लोगों को जागरूक करें, ताकि किसी भी प्रकार की अराजकता और भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो।