शराब के नशे में बेकाबू ट्रैक्टर ने घर के सामने बैठे छह लोगों को कुचला, दो की मौत, चार घायल
खानपुर थाना क्षेत्र के ददरा गांव में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में घर के सामने बैठे छह लोगों को एक बेकाबू ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

गाजीपुर/जनमत न्यूज। खानपुर थाना क्षेत्र के ददरा गांव में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में घर के सामने बैठे छह लोगों को एक बेकाबू ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से दो की हालत गंभीर देख वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में धुत होकर स्टेयरिंग सीट पर खड़े होकर नाचते हुए गाड़ी चला रहा था। इसी दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार ट्रैक्टर मकान के सामने बने शेड में बैठे लोगों पर चढ़ा दिया।
हादसे में हरिश्चंद्र और गोपी प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू प्रजापति, राहुल, बंडल प्रजापति और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों ने गुस्से में आकर चालक संतोष राजभर की पिटाई कर दी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।