प्राइवेट अस्पतालों पर चला स्वास्थ्य विभाग का हंटर
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ छापेमारी का अभियान चलाया गया है।

सीतापुर/जनमत। खबर यूपी के जनपद सीतापुर से है जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ छापेमारी का अभियान चलाया गया है। आपको बतादें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर क्षेत्र जो कि अवैध हॉस्पिटलों का हब कहा जाता है। जहां स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ इमरान अली व सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद बाजपेई द्वारा अपनी टीम सहित छापेमारी की गई। जिसमें उनके द्वारा चार हॉस्पिटलो का निरीक्षण कर कमियों को देखते हुए संचालन बंद करने की नोटिस थमाई गई। वहीं उनके द्वारा 3 दिन के अंदर हॉस्पिटल के प्रपत्र दिखाने के निर्देश भी दिए गए।