यूट्यूबरों पर भड़का नीमा संगठन, डॉक्टर की छवि धूमिल करने का आरोप

आयुष हॉस्पिटल संचालक डॉ.ए.के.सिंह की छवि धूमिल करने के मामले में नीमा संगठन ने यूट्यूबरों पर मोर्चा खोल दिया है।

यूट्यूबरों पर भड़का नीमा संगठन, डॉक्टर की छवि धूमिल करने का आरोप
REPORTED BY - UMESH SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

चंदौली/जनमत न्यूज़। आयुष हॉस्पिटल संचालक डॉ.ए.के.सिंह की छवि धूमिल करने के मामले में नीमा संगठन ने यूट्यूबरों पर मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने आरोप लगाया है कि यूट्यूबरों द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें प्रचारित की जा रही हैं, जिससे चिकित्सक की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है। इस संबंध में क्रिमिनल और सिविल केस दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। संगठन जल्द ही मानहानि समेत अन्य मामलों में कानूनी कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा।

मामला 23 अगस्त का बताया जा रहा है, जब आयुष हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज की हालत गंभीर हो गई और 25 अगस्त को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने रेफर और पोस्टमार्टम से इंकार कर शव को सीधे बिहार ले गए। इसके बाद यूट्यूबरों ने इस मामले को सोशल मीडिया पर तूल दिया।

नीमा संगठन और चिकित्सक इस घटनाक्रम से बेहद नाराज हैं और अधिकारियों से मिलकर यूट्यूबरों पर कार्रवाई की मांग करेंगे। यह पूरा मामला डीडीयू नगर के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित आयुष हेल्थ केयर सेंटर से जुड़ा हुआ है।