जम्मू हमले पर समय रैना की प्रतिक्रिया
हाल ही में पाकिस्तान द्वारा जम्मू और आस-पास के इलाकों में ड्रोन और मिसाइल से किए गए हमले के बाद देश में तनाव का माहौल रहा। हालांकि, भारतीय सेना ने इन तमाम हमलों को नाकाम कर दिया और दुश्मन के ड्रोन, मिसाइल और फाइटर जेट्स को समय रहते ढेर कर दिया।
Entertainment News: हाल ही में पाकिस्तान द्वारा जम्मू और आस-पास के इलाकों में ड्रोन और मिसाइल से किए गए हमले के बाद देश में तनाव का माहौल रहा। हालांकि, भारतीय सेना ने इन तमाम हमलों को नाकाम कर दिया और दुश्मन के ड्रोन, मिसाइल और फाइटर जेट्स को समय रहते ढेर कर दिया।
इसी घटनाक्रम के बीच कॉमेडियन समय रैना ने एक मार्मिक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि बीती रात उनके पिता ने उन्हें जम्मू से कॉल किया। समय ने लिखा,"पापा ने रात को फोन किया था, सिर्फ यह कहने के लिए कि 'गुड नाइट'। उनकी शांत आवाज सुनकर मन को बहुत राहत मिली। उन्होंने कहा – चिंता मत करो बेटा, इंडियन आर्मी सब संभाल रही है।"
समय ने आगे लिखा कि कॉल के बाद जब उन्होंने अपने मुंबई स्थित घर की लाइट बंद की और पर्दे खींचने खिड़की की ओर गए, तो उन्होंने देखा कि पड़ोसी के घर की लाइट अभी भी जल रही थी। उन्होंने लिखा,"शायद उनके किसी अपने की तैनाती जम्मू या पठानकोट में हो, या फिर वे किसी बहादुर सैनिक के परिवार से हों, जो इस वक्त नींद से कोसों दूर हैं, अपने किसी प्यारे की कुशलता की खबर के इंतज़ार में।"
पोस्ट के अंत में समय रैना ने भारतीय सेना और उनके परिवारों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,"उन सभी सैनिकों और उनके परिवारों के बलिदान को मेरा नमन। जय हिंद।"

Janmat News 
