केसरी चैप्टर 2’ की चमक बरकरार, डायरेक्टर बोले- हर पार्ट में नजर आएंगे अक्षय कुमार
Bollywood News:अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की हालिया फिल्म "केसरी चैप्टर 2" को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
FILMY NEWS:अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की हालिया फिल्म "केसरी चैप्टर 2" को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के कंटेंट और परफॉर्मेंस की जमकर सराहना की जा रही है। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी ने खुलासा किया है कि इस फ्रेंचाइज़ी की आने वाली सभी किस्तों में अक्षय कुमार ही मुख्य भूमिका निभाएंगे।
एक इंटरव्यू में करण सिंह त्यागी ने कहा कि "केसरी" सीरीज़ के ज़रिए वह उन नायकों की कहानियां दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं, जिन्हें इतिहास में ज्यादा पहचान नहीं मिली। उन्होंने साफ किया कि अक्षय कुमार ही इस मिशन को आगे लेकर जाएंगे और "अनसंग हीरोज" की कहानियों को पर्दे पर जीवंत करेंगे।
जहां तक अनन्या पांडे की बात है, करण सिंह ने बताया कि उन्हें फिल्म "गहराइयां" में अनन्या का अभिनय बेहद पसंद आया था। इसी के बाद साल 2022 में उन्होंने दिलरीत गिल के किरदार के लिए अनन्या को फाइनल कर लिया था। करण ने बताया कि अनन्या ने इस रोल के लिए गंभीरता से तैयारी की — उन्होंने एक साल की ट्रेनिंग ली और महिला वकीलों के कार्यशैली को समझने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दौरा भी किया।
"केसरी चैप्टर 2" की बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई जारी है। सैक्निक की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अब तक 42.2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो इसकी सफलता का स्पष्ट संकेत है।

Janmat News 
