सलमान खान को बताया "3AM फ्रेंड", एक्ट्रेस एल्नाज नोरौजी ने खोले रिश्ते के राज

मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एल्नाज नोरौजी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में अपने सबसे करीबी दोस्त का ज़िक्र किया।

सलमान खान को बताया "3AM फ्रेंड", एक्ट्रेस एल्नाज नोरौजी ने खोले रिश्ते के राज
Published By: Satish Kashyap

Filmy News:मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एल्नाज नोरौजी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में अपने सबसे करीबी दोस्त का ज़िक्र किया। ‘इंस्टा बॉलीवुड’ को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें रात 3 बजे किसी की मदद चाहिए हो तो वह किसे कॉल करेंगी, तो उन्होंने बेझिझक सलमान खान का नाम लिया। एल्नाज ने बताया, “अगर मैं रात के 3 बजे किसी चीज़ के लिए कॉल करूं, तो सलमान ही वो इंसान हैं जो फोन उठाएंगे और मदद करेंगे।”

एल्नाज की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वह ‘हैलो चार्ली’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं और कई लोकप्रिय ओटीटी शोज़ में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं जैसे ‘चुट्जपाह’, ‘मेड इन हेवन’ और ‘रणनीति’।

गौरतलब है कि एल्नाज 2018 में #MeToo अभियान के दौरान भी सुर्खियों में रहीं थीं, जब उन्होंने निर्देशक विपुल शाह पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे।