कृति सेनन का 11,440 रुपये का मास्क बना चर्चा का विषय
बॉलीवुड की फैशन आइकन मानी जाने वाली कृति सेनन एक बार फिर अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनके कैजुअल लुक ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

Filmy News: बॉलीवुड की फैशन आइकन मानी जाने वाली कृति सेनन एक बार फिर अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनके कैजुअल लुक ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनके हाथ में नजर आए फेस मास्क को लेकर हो रही है, जिसकी कीमत जानकर लोग हैरान रह गए।
बताया जा रहा है कि कृति के पास जो मास्क था, उसकी कीमत करीब ₹11,440 है। यह मास्क मशहूर लग्जरी ब्रांड Burberry का है। इंस्टाग्राम पेज ‘द क्लोसेट डायरीज’ ने कृति का वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी कि वह Burberry का फेस मास्क कैरी कर रही थीं।
वीडियो में कृति ने ऑफ वाइट कलर का V-नेक स्वेटर पहना हुआ है, जिसे उन्होंने मैचिंग पैंट्स और सफेद स्नीकर्स के साथ स्टाइल किया है। उनके हाथ में चेक प्रिंट वाला यह महंगा मास्क देखा गया।
सोशल मीडिया पर इस मास्क की कीमत को लेकर यूज़र्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने मजाक में लिखा, "मेरा वाला तो सिर्फ 20 रुपये का था।" एक और यूज़र ने कहा, "दिख तो 50 रुपये वाला रहा है।" वहीं एक कमेंट में लिखा गया, "जब मास्क पहनना नहीं, तो इतना महंगा खरीदने का क्या फायदा?"
कुल मिलाकर, कृति सेनन का यह एयरपोर्ट लुक और महंगा एक्सेसरी इस समय इंटरनेट पर खूब चर्चा में है।