बिग बॉस ओटीटी 4’ या ‘बिग बॉस 19 ? नए सीजन को लेकर फैंस के बीच कन्फ्यूजन

ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 4’ को रद्द नहीं किया गया है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है...

बिग बॉस ओटीटी 4’ या ‘बिग बॉस 19 ? नए सीजन को लेकर फैंस के बीच कन्फ्यूजन
Published By: Satish Kashyap

Filmy News:ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 4’ को रद्द नहीं किया गया है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस सीजन का प्रसारण जियोहॉटस्टार पर ही किया जाएगा। इसके अलावा, शो की संभावित लॉन्च डेट और होस्ट के नाम को लेकर भी जानकारी सामने आई है।

सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस तक’ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करके यह जानकारी दी है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ का आगाज अगस्त महीने में हो सकता है। उनके मुताबिक, इस शो को सलमान खान होस्ट करेंगे और यह अगस्त के पहले सप्ताह में स्ट्रीम होना शुरू हो सकता है।

हाल ही में गॉसिप टीवी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ‘बिग बॉस 19’ इस बार पांच महीनों तक चलेगा। इसके 30 जुलाई को शुरू होने की संभावना जताई गई है और यह जनवरी 2026 तक ऑनएयर रहेगा। उसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ को फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

अब यदि ‘बिग बॉस 19’ 30 जुलाई से ऑनएयर होता है, तो फिर ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ का अगस्त में प्रसारित होना मुश्किल नजर आता है। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि इन दोनों में से कौन-सा शो पहले आएगा, जिससे दर्शकों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।