गौसेवकों को धमकाने के आरोप में शिवसेना आक्रामक, प्रतिनिधिमंडल ने SSP से की शिकायत
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए SSP ने संबंधित थाना पुलिस को तत्काल जांच शुरू करने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। जिले में गौसेवा करने वाले लोगों को धमकाए जाने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किए जाने के आरोप ने माहौल को गरमा दिया है। मंगलवार को शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल कार्तिक जौहरी के नेतृत्व में SSP कार्यालय पहुंचा और मामले की गंभीर शिकायत दर्ज कराई।
शिवसेना पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति, मुस्तकीम, द्वारा लंबे समय से गौसेवा में लगे लोगों को धमकियां दी जा रही हैं। संगठन का कहना है कि आरोपी न केवल जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है, बल्कि अपनी दबंगई दिखाते हुए बुरे परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी मंदिर पर पत्थर फेंकने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने जैसे आरोप लग चुके हैं, जिससे उसकी मंशा और प्रवृत्ति पर सवाल खड़े होते हैं। शिवसेना ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो संगठन “अपनी शैली में” जवाब देने को मजबूर होगा।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए SSP ने संबंधित थाना पुलिस को तत्काल जांच शुरू करने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Janmat News 
