जेसीबी चालक की लापरवाही के कारण मिट्टी के ढेर में दब गया 6 साल का बालक

जनपद में एक जेसीबी चालक की लापरवाही से 6 साल के मासूम की मौत हो गयी। जेसीबी चालक ने मासूम बालक के ऊपर ही मिट्टी का ढेर गिरा दिया जिसके नीचे बालक दब गया था।

जेसीबी चालक की लापरवाही के कारण मिट्टी के ढेर में दब गया 6 साल का बालक

हरदोई/जनमत। जनपद में एक जेसीबी चालक की लापरवाही से 6 साल के मासूम की मौत हो गयी। जेसीबी चालक ने मासूम बालक के ऊपर ही मिट्टी का ढेर गिरा दिया जिसके नीचे बालक दब गया था। देर शाम तक बालक न मिलने पर पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।बालक की तलाश के लिए उन्नाव से डॉग स्क्वायड बुलाया गया था। आज सुबह बालक का शव मिट्टी के ढेर से निकाला गया। पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले जेसीबी चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना निर्माणाधीन हरपालपुर कोतवाली भवन में हुई है। 18 घंटे बाद शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बतादें कि हरपालपुर कोतवाली भवन का करीब एक माह से निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें बलरामपुर जनपद के सोनपुर थाना पचपेड़वा निवासी शत्रुघन थारू पत्नी के साथ मजदूरी करता है। बुधवार की दोपहर करीब दो बजे उसका 6 वर्षीय बेटा रोहन निर्माण स्थल के पास में ही खेल रहा था। अचानक लापता हो गया। देर रात तक उसके न मिलने पर पिता ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी और डॉग स्क्वायड को उन्नाव से बुलाया गया था। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे मिट्टी में लड़के के दबे होने की आशंका पर जेसीबी से मिट्टी हटाई गई तो उसके नीचे उसके मासूम बेटे का शव बरामद हुआ।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सवायजपुर तथा सीओ हरपालपुर मामले की तहकीकात कर रहे हैं।सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जेसीबी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पूरे मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी।

REPORTED BY - SUNIL KUMAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR