छात्रों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, कूदकर बचाई बच्चों ने जान

आग लगते ही वैन में चीख-पुकार मच गई और बच्चों ने तुरंत दरवाजे व खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि सभी छात्र समय रहते बाहर निकल आए, जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

छात्रों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, कूदकर बचाई बच्चों ने जान
REPORTED BY - VRUN DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। थाना कमालगंज क्षेत्र के अखमेलपुर में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब छात्रों से भरी एक स्कूल वैन अचानक आग की चपेट में आ गई। गौतम बुद्ध शिक्षण संस्थान, कनकौली के आधा दर्जन से अधिक छात्र इस वैन में सवार थे। आग लगते ही वैन में चीख-पुकार मच गई और बच्चों ने तुरंत दरवाजे व खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि सभी छात्र समय रहते बाहर निकल आए, जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह धधक चुकी थी और देखते ही देखते राख में तब्दील हो गई। घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया और अभिभावकों में भी भारी आक्रोश देखने को मिला।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। स्कूल प्रबंधन समिति से भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में वैन की तकनीकी खराबी या लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि यातायात विभाग की लापरवाही और वाहनों की नियमित जांच न होने के कारण ऐसे हादसे बढ़ते जा रहे हैं। यह घटना एक बार फिर स्कूल वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था और निरीक्षण प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।