फाइनेंस कंपनी कर्मी से लूट की वारदात का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार
जनपद के सुरौली थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड के फील्ड अफसर से हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
देवरिया/जनमत न्यूज। जनपद के सुरौली थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड के फील्ड अफसर से हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। लूट की यह वारदात नकडीहा-पैकोली मार्ग पर हुई थी, जहां पल्सर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने लगभग ₹83,000 व एक टैबलेट लूट लिया था।
पुलिस अधीक्षक विक्रम वीर के निर्देश पर थाना सुरौली पुलिस द्वारा गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गंगेश और आकाश नामक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से लूट के ₹43,000 नकद, एक पल्सर बाइक, दो मोबाइल फोन और एक अवैध असलहा बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त गंगेश पहले इसी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था। इसके अलावा 15 अप्रैल 2025 को कोतवाली क्षेत्र में हुई एक अन्य लूट की घटना में भी यही दोनों अभियुक्त शामिल रहे थे।
देवरिया पुलिस ने एक ही साथ दो लूट की घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इनके अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

Janmat News 
