जिला अस्पताल में देर रात मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों को लिया हिरासत में, वीडियो वायरल
अस्पताल के सुरक्षा गार्डों और आशीष पैथोलॉजी के संचालक आशीष के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जिला मेमोरियल अस्पताल बलरामपुर में सोमवार देर रात मारपीट की घटना से हड़कंप मच गया। रात करीब 10:30 बजे अस्पताल के सुरक्षा गार्डों और आशीष पैथोलॉजी के संचालक आशीष के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आशीष अपने साथियों के साथ अस्पताल पहुंचा और सुरक्षा गार्डों से भिड़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है। (हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि जनमत न्यूज नहीं करता है।)
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया और पैथोलॉजी संचालक आशीष व एक सुरक्षा गार्ड को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं, जिला मेमोरियल अस्पताल के सीएमएस शारदा रंजन ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।