रायबरेली में दबंगई का कहर — सड़क पर दरोगा और होमगार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, खून से सनी वर्दी, आरोपी गिरफ्तार
दरोगा और होमगार्ड पर हमला इतना भीषण था कि आरोपी ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से मारा। करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक यह तमाशा चलता रहा, लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ मूकदर्शक बनी रही और किसी ने रोकने की हिम्मत नहीं की।
रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे पर शुक्रवार को एक ऐसी घटना सामने आई जिसने कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। ट्रैफिक विभाग के दरोगा राम सजीवन और उनके साथ मौजूद होमगार्ड को एक दबंग युवक ने बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दरोगा और होमगार्ड पर हमला इतना भीषण था कि आरोपी ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से मारा। करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक यह तमाशा चलता रहा, लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ मूकदर्शक बनी रही और किसी ने रोकने की हिम्मत नहीं की।
मारपीट के दौरान दरोगा की वर्दी खून से सनी हुई नजर आई और उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। बताया जा रहा है कि यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब भीड़-भाड़ में एक ऑटो चालक द्वारा गाड़ी मोड़ने पर झड़प हुई। इसी दौरान दबंग युवक ने अचानक हमला बोल दिया।
सूचना मिलते ही ट्रैफिक प्रभारी इंद्रपाल सिंह सेंगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावर को दबोचकर थाने ले गए। फिलहाल आरोपी मिल एरिया थाने की सलाखों के पीछे है।
यह घटना न केवल पुलिस प्रशासन के लिए बल्कि जनता के लिए भी चिंताजनक सवाल खड़ा करती है कि जब पुलिसकर्मी ही सड़क पर सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?

Janmat News 
